Web Application क्या है?

Hello Everyone , आपका स्वागत  है techlions88.com में | आपको इस पोस्ट में web application से समबन्दित सभी प्रकार की जानकारी देंगे इस पोस्ट हम जानेगे की  Web Application क्या है ?.साथ ही Web Application Example के बारे मे जानेगे | 

Web Application क्या है?

Web application एक प्रोग्राम है इसे एक प्रकार से सॉफ्टवेर भी कह सकते है इसे हम web browser या internet browser का उपयोग करके access कर सकते है Web Application Example – Facebook, YouTube , twitter/x , आदि वेब एप्लीकेशन के सबसे अच्छे उदारहण है इन्हे हम किसी भी operating system पर चला सकते है जैसे -Android ,macOS पर | अर्थार्त वेब एप्लीकेशन एक ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित नहीं है |

web application को scripting language से डिज़ाइन किया जाता है इसमें server side के लिए PHP और ASP ,python ,java ,Rubi  language का उपयोग करते है और client side के लिए ,JavaScript ,CSS जैसी language का उपयोग होता है |

यह भी पढ़े 

Web Application कैसे काम करता है?

web application को डाउनलोड नहीं करना पड़ता है ये मोबाइल मे पहले सी ही install किये आते है और इसे browser मे serche करके use कर सकते  है ध्यान रहे की सभी web application mobile मे install किये नहीं आती है ऐसी एप्लीकेशन को browser से access और डाउनलोड नहीं कर सकते है  कर सकते है |

एक web application को चलने के लिए एक web server और application server तथा database की जरूरत होती है web application का owner web server से  client से आने वाले अनुरोध मॉनिटर  करता है जबकि application server मे client दौरा किये गए अनुरोध पूरे होते है अथार्त web application पर क्लाइंट दौरा touch किये  गए फीचर्स मे इनपुट का आउटपुट देना है  |

डेटाबेस का उपयोग किसी भी आवश्यक जनकतरी को इकठा करना है अभी तक हमने Web Application Example और web application क्या है ? तथा web application कैसे काम करती है|

यह भी पढ़े 

Web Application के फायदे और नुकसान 

फायदे

web application एक आसान user interface के साथ आता है इसमें web developer को अपडेट जोड़ने मे कोई परेशानी नहीं आती है इसमें इसे सर्वर पर एक बार अपडेट करने पर सभी user इसका उपयोग कर सकते है किसी भी operating system और browser पर इसका use कर सकते है इसे बिना install किये use कर सकता है जिससे user को storage space की problem नहीं आती है |

नुकसान

1) इसको बिना इंटरनेट के use नहीं कर सकते है |

2) इसमें हम डेटा को स्टोर नहीं कर सकते है जिससे जब कभी browser क्रैश होने डेटा को वापिस नहीं लाया जा सकता है|

Website vs Web Application मे अंतर 

1) website का मुख्या उद्देश्य visitors को सिर्फ information provide करना होता है example के लिए किसी कंपनी के product और सर्विस के बारे मे बताना , लेकिन web application का उद्देश्य user से इनपुट लेना और interact करना होता है जैसे – visitor से sign in ,login ,create account आदि  करना होता है और service देना आदि |

2) वेबसाइट के content static होते है अर्थार्त content को visitor के दौरा बदल नहीं सकते है जबकि web application मे contents dynamics होते है अर्थार्त इसमें visitor कंटेंट को बदल सकते है लेकिन web application के कुछ हिस्से static होते है |

Web Application vs Native Application मे अंतर

1) native application सॉफ्टवेर एप्लीकेशन है केवल विशेष प्लेटफ्राम पर चलाने के लिए design किया जाता है जैसा की apple डिवाइस के लिए ios और google डिवाइस के लिए android | जबकि web application को किसी भी प्लेटफॉर्म पर browser दौरा access किया जाता है |

2) native application को app store से डाउनलोड कर डिवाइस मे इनस्टॉल कर सकते है ऐसी एप्लीकेशन बनाने के लिए विशेष प्लेटफॉर्म के लिए विशेष programing language का उपयोग किया जाता है जैसे – iOS के लिए swift ,objective-c तथा android के लिए मुख्या रूप से java का उपयोग होता है |

web application के लिए  front end मे html back end मे CSSआदि | यह सभी प्लेटफॉर्म पर काम करती है इसमें database web server application server की आवस्यकता होती है |

Web Application vs Hybrid Application मे अन्तर

1) hybrid app एक सॉफ्टवेर app है जो native app और web app दोनों का काम करता है यह सभी प्लेटफॉर्म पर काम करता है इसे app store aur browser से दोनों से मोबाइल या other device मे डाउनलोड कर सकते है |

तथा ये ब्राउज़र पर भी चलते है जैसे – Facebook  ,tweeter आदि । जबकि web app सभी प्लेटफॉर्म पर काम करती है पर इसे डाउनलोड नहीं कर सकते है इसे ब्राउज़र पर इंटरनेट के जरिये चला सकते है |

2) एक hybrid app , web app की तरह  काम कर सकती है जबकि web app, hybrid app की तरह काम नानी कर सकता है |

यह भी पढ़े 

कुछ मुख्य Web Application के उदहारण

1) Netflix

2) Facebook

3) Instagram

4) Canva

निष्कर्ष 

इस पोस्ट से web application से related सभी प्रकार की जानकारी मिल गयी होगी यहाँ पर Web Application Example को जाना और साथ यह भी जाना की web application क्या है ?,web application कैसे काम करता है? ,बड़ी बड़ी कंपनी web application पर आधारित है web application से ही इनका पूरा काम होता है |

FAQs

1) web application बनाने मे कितना समय लगता है ?

Ans- अधिकतम  लगभग 8 महीने |

2) एक व्यक्ति web application बना सकता हैं ?

Ans- हा बना सकते है लेकिन आपको इसके लिए full  stick डेवलपर बनना पड़ेगा साथ ही एक web app बनाने मे लगभग 1-2 साल लग जाएँगे, जबकि developer टीम इसे 4-6 महीने में बना देते है |

3) web application के उदहारण क्या है ?

Ans- Pinterest , Amazon आदि |

4) क्या web application और application सामान हैं ?

Ans- नहीं  दोनों अलग-अलग है |

Share

Leave a Comment