privacy Policy

हमारी वेबसाइट का पता है – https://techlions88.com

इस privacy policy पेज पर visitors की गोपनियता और सुरक्षा से सम्बंदित जानकारी दी है ऐसे कृपया ध्यान से पढ़िए

इस ब्लॉग में क्या जानकारी मांगी जाती है|

Comments

जब visitors साइट पर comment करते है तो हम comment के रूप में दिखाई गए डेटा को एकत्रित करते है और स्पैम का पता लगाने में मदद करने के लिए आंगुतक का आईपी पता और ब्राउज़र उपयोगकर्ता से ले सकते है |

Embedded Content

इस साइट के में एम्बेडेड सामग्री ( जैसे वीडियो , चित्र , लेख आदि ) शामिल हो सकते है | अन्य वेबसाइट से एम्बेडेड सामग्री ठीक उसी  तरह से व्यव्हार करती है जैसे की आंगुतक दूसरी वेबसाइट पर गया हो ये वेबसाइट आपके बारे में देता एकत्रित कर सकती है और इसके अलावा ततीयक पक्ष ट्रैकिंग एम्बेड कर सकती है और यदि आपके पास कोई खाता है और उस वेबसाइट पर लॉगिन है तो उस अंतर्निर्मित सामग्री के साथ अपनी सहभागिता पर नज़र रखने सहित उस अन्तर्निहित सामग्री के साथ अपनी सहभागिता की निगरानी करे |

आपके डेटा पर आपका क्या अधिकार है?

यदि आपके पास इस साइट पर कमेंट किया है तो आप हमारे दौरा प्रदान किये गए किसी भी डेटा सहित आपके बारे में हमारे दौरा रखे गए व्व्यक्तिगत डेटा की एक निर्यातित फाइल प्राप्त करने का अनुरोध कर सकते है आप यह भी निवेदन कर सकते है की हमें आपके बारे में जो व्यक्तिगत डेटा रखे है उसे हम मिटा सकते है | यहाँ पर आप अपने डेटा दौरा अपनी वेबसाइट को इस वेबसाइट से जोड़ कर बैकलिंक के लिए आवेदन कर सकते है | जिससे आपकी वेबसाइट को लाभ होगा |

इस ब्लॉग पर क्या जानकारी शेयर की जाती है?

यह एक टेक्निकल जानकारी से सम्बंधित ब्लॉग है और इस पर टेक्नोलॉजी से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकर दी जाती है | सामान्यतः इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी के सभी टॉपिक पर हम ज्ञान देंगे | और इस ब्लॉग पर बिलकुल सही जानकारी प्रदान की जाएगी |

आप इस ब्लॉग पर क्या नहीं कर सकते है?

1) हमारे आदेश के बिना अपनी या किसी और की साइट का लिंक बिना वजह के एड या पोस्ट नहीं कर सकते है | अगर आप बिना वजह लिंक कमेंट में देते है     तो उस लिंक को हम हटा सकते है या हम comment को पब्लिश नहीं करंगे | इसलिए जब लिंक पोस्ट करने की जरूरत हो तभो उससे पोस्ट करे |

2) यह एक टेक ब्लॉग है और इस पर शिक्षा सम्बंदित ही लेख पब्लिश की जाती है | इसलिए आप यहाँ सभी का आदर करे | यहाँ कमेंट में किसी भीं प्रकार की        गली गलौज न करे वरनाcomment पब्लिश नहीं किया जायेगा |

Privacy Policy का पालन न करने पर क्या कर सकते है?

हमारे ब्लॉग की privacy policy का पालन नहीं करते है ते हम आपके कमेंट को डिलीट कर सकते है और हम आपको ब्लॉक भी कर सकते है ब्लॉक करने के बाद आप हमारे ब्लॉग पर नहीं आ पायेंगे |

Privacy Policy बदलना 

हां , हम समय – समय पर visitors की सुरक्षा और गोपनियता का ध्यान रखते हुए privacy policy को बदलेंगे |

Advertisements

हमारी वेबसाइट पर प्रदर्शित होने वाले विज्ञापन विज्ञापन भागीदारों द्वारा उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाए जा सकते हैं, जो कुकीज़ सेट कर सकते हैं |
ये कुकीज़ विज्ञापन सर्वर को हर बार आपके या आपके कंप्यूटर का उपयोग करने वाले अन्य लोगों के बारे में जानकारी संकलित करने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन भेजने पर आपके कंप्यूटर को पहचानने की अनुमति देती हैं। यह जानकारी अन्य बातों के अलावा, विज्ञापन नेटवर्क को लक्षित विज्ञापन देने की अनुमति देती है, जिनके बारे में उनका मानना है कि वे आपके लिए सबसे अधिक रुचिकर होंगे
यह गोपनीयता नीति ब्लॉगिंगोस द्वारा कुकीज़ के उपयोग को कवर करती है और किसी भी विज्ञापनदाता द्वारा कुकीज़ के उपयोग को कवर नहीं करती है

Contact Us

अगर आपको हमसे या हमरी पालिसी से कोई भी प्रकार की शिकायत है है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है | आप हमसे हमारे ब्लॉग के contact us पेज पर आकर हम से संपर्क कर सकते है |