NFC में क्या होता है ?

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है एक और टेक्नोलॉजी से भरी पोस्ट मे, आज हम बात करंगे की What is NFC ? ओर यह भी जानेंगे की NFC technology क्या है और NFC में क्या होता है ?NFC से सम्बंदित हर एक इनफार्मेशन इस पोस्ट में विस्तार से समझेंगे और मेरी कोशिश यह रहेगी की इस पोस्ट को पढ़कर आपके सभी doute दूर हो जायँगे ओर आपकी tech knowledge भी बढ़ेगी | 

What is NFC 

NFC एक communication  का साधन है इसका पूरा नाम नियर फील्ड कम्युनिकेशन (Near Field Communication) है यह किन्ही दो पास-पास स्थ्तित कम्पेटिबल डिवाइस के बीच में होता है अर्थात इससे केवल short range communication ही कर सकते है NFC से कम्यूनिकेट करने के लिए दो डिवाइस को या तो touch करना पढ़ता है या तो पास-पास लाना पढ़ता है इस communication में रेडियो frequency signal  का उपयोग होता है इस कम्युनिकेशन को पूरा होने के लिए काम से काम एक डिवाइस में transmit device होता है ओर signal को रिसीव करने के लिए डिवाइस में एक रिसीविंग डिवाइस होता है लगभग आज के समय के mobile में NFC का फीचर्स दिया रहता है इसके इस्तमाल से दो मोबाइल के बीच डाटा ट्रांसफर कर सकते है परन्तु दोनों मोबाइल लगभग 4cm के अंदर होना चाहिए तो आप अब समझ गए होंगे की NFC में क्या होता है ?

ऊपर लिखी जानकारी से जान ही चुके होंगे की NFC क्या है अब जानेंगे की NFC कैसे काम करती हैं NFC डाटा को radio waves के जरिये एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में ट्रांसफर या रिसीव करता है NFC technology में डाटा की transmission frequency होती है इसमें हम लगभग 212-424kbhki स्पीड से डाटा भेज सकते है मुख्यत NFC का उपयोग details ,image ,music शेयर और पेमेंट के लिए किया जाता है

यह determine करने के लिए की किस प्रकार की इनफार्मेशन को एक्सचेंज या ट्रांफर किया जा रहा  है इसलिए दो डिवाइस के अंदर NFC को तीन मोड्स में बता गया है |

peer-to-peer mode

यह मोड स्मार्टफोन में सबसे अधिक उपयोग होता है इस मोड में NFC enable devices के बीच फाइल इनफार्मेशन का आदान प्रदान होता है इसमें दोनों devices switch करते है

Reader mode

इस मोड में दो NFC enable devices के बीच डाटा ट्रांसफर केवल एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के बीच होता है अर्थात डाटा का आदान प्रदान नहीं कर सकते है यहाँ पर active device जो की आपका smartphone भी हो सकता है किसी दुसरे device के साथ link करता है उससे इनफार्मेशन रीड करने के लिए , NFC advert tags में इस प्रकार के मोड का उपयोग होता है

card Emulation mode 

यहाँ पर नफ़्स device का उपयोग smart क्रेडिट कार्ड कार्ड के रूप में किया जाता है इससे आसानी से public transport systems पर tab करके payment कर सकते है|

यह भी पढ़े 

NFC के प्रकार  

1. Active NFC Device

यह डिवाइस उन डिवाइस को कहा जाता है जो की डाटा को send ओर receive दोनों कर सकते है ओर वे एक दुसरे के साथ कम्यूनिकेट कर सकते है चाहे सामने वाला डिवाइस active device हो या passive device हो इसके कई example है जैसे की public transport card reader aur touch payment terminal आदि |

2. Passive NFC Device

ऐसे डिवाइस जो केवल इनफार्मेशन भेज सकते है उसे passive NFC device कहते है इसका उपयोग tags ओर दूसरे छोटे transmitter में अधिक होता है t

NFC के मुख्य उपयोग 

1) Data transformer में

2) mobile payment में

3) NFC business card में 

4) NFC का उपयोग DSLR कैमरा में उपयोग होता है

5) सभी प्रकार के payment card में

6) metro station पर आदि

मोबाइल में कैसे पता करे की मोबाइल मे NFC Features है 

मोबाइल फ़ोन में कई फीचर्स मौजूद होते है जिनकी जानकारी प्राप्त करके उनका प्रयोग कर सकते है ऐसी प्रकार स्मार्टफोन की सेटिंग्स में NFC का ऑप्शन मिलता है इससे डिवाइस की बैटरी बहुत काम उसे होती है और ये बहुत फ़ास्ट काम करती है ऑनलाइन या अपनीं डिवाइस में खोजकर NFC का पता लगाना बहुत आसान होता है यह नील रंग की पृस्ठभूमि पर एक सफ़ेद एन पकैजिंग पर हो सकती है ये कभी कभी बिना देसिग्ने के भी होती है NFC का उसे बहुत काम किया जाता है इसलिए सभी लोगो को इसकी जानकारी होना मुश्किल होता है NFC एक छोटा फीचर है जिसका उपयोग हम करते है हम मोबाइल में NFC को आसानी से ढोढ सकते हैं कुछ मोबाइल में NFC बहुत जल्दी मिल जाता है लेकिन कुछ मोबाइल में NFC को ढूढ़ना कठिन रहता है

यह सेटिंग दो तरीको से आसानी से फाइंड कर सकते है स्टेप बी स्टेप फॉलो करेंगे –

First method

setting>>search bar>>NFC search करेंगे

Second method

setting>>more>>wireless & network>>NFC

NFC कार्ड क्या है 

जिस कार्ड में NFC टेक्नोलॉजी का उपयोग होता है उस कार्ड को NFC कार्ड कहते है जैसे NFC business card ,NFC payment card आदि |.

NFC tag क्या है 

NFC tag एक माइक्रोचिप होती है command store हो सकती है example – इस चिप में हम जो भी command डालते है ओर ऐसे दूसरे NFC device के पास ले जाते है तब ये command अपने आप process हो जाता है |

NFC के लाभ

NFC के उपयोग करके आपको अनेक लाभ मिलते है जिसमे से यहाँ कुछ मुख्या लाभ है –

1) NFC तकनीक सुरक्षा कॉम बढ़ती है क्योकि वह संकेतो को सुरक्षित ढंग से संचार करती है यह आपकी निजी जानकारी और वित्तीय विवरण की सुरक्षा का बहुत ध्यान रखती है |

2) NFC के माध्यम से कार्यो को करना आसान हो जाता हैआपको बस अपने उपकरणों को एक दूसरे के नजदीक ले आना है और कार्य पूरा हो जाता है यह आपके समय और म्हणत दोनों की बचत करता है यह बहुत लाभदायक है |

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने NFC की पूरी जानकारी जानी जैसे इसका उपयोग कहा होता है What is NFC  और NFC के प्रकार, NFC में क्या होता है ?  को भी जाना | NFC तकनीक हमारे जिंदगी में आवशयक हो सकती है क्योकि यह आपको सुरक्षित और सुबिधाजनक भुगतान करने और विब्भिन संचार कार्यो को सरल बनाने ,और अपने उपकरणों को दुसरे उपकरणों से संपर्क करने में मदद करती है | यह तकनीक एक सरल और आधुनिक उपयोग है जो हमारी जिंदगी को आसान और सुबिधाजनक बनता है मुझे पूरा विश्वास है की NFC की आपको पूरी बाते और कार्य समझ में आ गई है |

FAQs

1) क्या भारत में NFC काम करता है ?

Ans- हां भारत के साथ सभी देशो में NFC काम करता है |

2) Debit कार्ड और Credit कार्ड में NFC का उपयोग होता है ?   

Ans- हां होता है

3) NFC tag किसके लिए उपयोग किया जाता है ? 

Ans-  इलेक्ट्रॉनिक्स devices के बीच डेटा ट्रांसफर की सुबिधा के लिए प्रोद्यिगिकी को एक छोटे टैग में एम्बेड किया जाता है जिसे NFC tag कहते है |

4) भारत में कोन्स payment app NFC सपोर्ट करता है ?

Ans- मुख्य रूप से PhonePay पेमेंट app NFC सपोर्ट करते है |

Share

Leave a Comment